फिर एक्टिव होगा मानसून….उज्जैन इंदौर सहित अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

उज्जैन-इंदौर। मानसून एक बार फिर एक्टिव होगा और इंदौर उज्जैन सहित 23 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होगी। यह चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।
मौसम विभाग के अनुसार उज्जैन, इंदौर, रायसेन, राजगढ़, समेत 23 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही प्रदेश के कई और इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश में भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो सकता है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने 23 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक छतरपुर, टीकमगढ़, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुरकलां, रीवा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, झाबुआ, धार, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, शिवानी, बालाघाट, इंदौर, उज्जैन, आगर, मंदसौर, नीमच और अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है.