24 घंटे में 1 इंच बारिश, अब 5 इंच दूर औसत आंकड़ा

उज्जैन। जून जुलाई में हुई औसत से कम बारिश के बाद अगस्त माह के अंतिम 10 दिनों में मानसून का सक्रिय सिस्टम बनने के बाद सभी जलाशय लबालब हो गए हैं। सितंबर के प्रथम सप्ताह से भी बारिश का दौर जारी है पिछले 24 घंटे में एक इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। अब शहर की औसतन बारिश में 5 इंच की जरूर और रह गई है। संभावना है कि 2 से 3 दिन में आंकड़ा पूरा हो जाएगा।
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मानसून फिर सक्रिय हो गया है। शहर में रुक रुक कर बारिश होने का कम बना हुआ है पिछले 24 घंटे में 1 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। स्थानीय वेधशाला अधीक्षक राजेंद्र कुमार गुप्त ने बताया कि शहर की औसतन बारिश का आंकड़ा 36 इंच है जो 31 इंच को पार कर चुका है अब 5 इंच की और जरूरत है। मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी तीन से चार दिनों तक तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसे देखते हुए प्रतीत हो रहा है कि आगामी दिनों में होने वाली बारिश के बाद 36 इंच का आंकड़ा पूरा हो जाएगा। वर्ष 2023 में औसत से 5 इंच अधिक बारिश दर्ज हुई थी इस बार भी अधिक बारिश दर्ज होने की संभावना बनी हुई है। शहर में हो रही रुक-रुक कर बारिश के चलते बीती रात न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है आज सुबह से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। सुबह आसमान में बादल छाए हुए थे जिससे हल्की ठंडक महसूस हो रही थी लेकिन दोपहर होते-होते माहौल उमस भरा हो गया था।