खेल और युवा कल्याण विभाग एव श्री सन्तोष स्पोर्ट्स क्लब ने शिक्षकों का सम्मान कर प्रतीक चिन्ह भेंट किए

0

रुनिजा। खेल और युवा कल्याण विभाग बड़नगर और श्री संतोष स्पोर्ट्स क्लब बड़गावा ने सयुक्त रूप से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हाई स्कूल बड़गावा मे आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह बड़गावा में निवास करने वाले समस्त सेवा निवृत्ति शिक्षकों एवं वर्तमान सेवा देने वाले शिक्षकों का सम्मान ग्राम पंचायत बड़गावा के सरपंच गोपाल मामा धाकड़ मामा की अध्यक्षता एव पत्रकार श्याम पुरोहित के मुख्य आतिथ्य तथा पूर्व शिक्ष रतनलाल धनेशा, सुखदेव पाटीदार, पूनम चंद्र नंदेड़ा, पूर्व खेल शिक्षक एवं व्य्यायम निर्देशक डी आर खटोलिया , भारतीय सेना के जवान राहुल योगी के विशेष आतिथ्य किया गया।
सर्व प्रथम अतिथियो ने माता सरस्वती के चित्र का पूजन कर समारोह शुभारम्भ कीया समारोह को सम्भोदित करते हुए सरपंच धाकड़ ने कहा कि गुरु की महिमा से समाज मे फैली कुरीति, अज्ञानता शिक्षक द्वारा दिए जाने वाले ज्ञान रूपी ज्योति के प्रकाश से मीट जाता है। मुख्य अतिथि श्री पुरोहित नें कहा की ऐसे वरिष्ठ एव हमारे आशीर्वाददाता सरस्वती पुत्रो का सम्मान कर हम अपने आप को गौरवान्ति महसूस कर रहे। ऐसा गरिमामय आयोजन करने पर खेल और युवा कल्याण विभाग व श्री संतोष स्पोर्ट्स क्लब को साधुवाद दिया। ये हुए सम्मानित।
इस अवसर मंचासीन वरिष्ठ शिक्षकों सहित शिक्षक राकेश पाटीदार, जगदीश कावरिया , भरत खटोलिया ,घनश्याम अलौलिया ,सत्यनारायण योगी अजय धाकड़, आचार्य गोपाल राणा , राजेश खटोलिया ,घनश्याम नाथ योगी, गोपाल कृष्ण दुबे , ईश्वर सेकवाडिया ,जय पाटीदार, अतुल शर्मा, कृष्णा पाटीदार, अखिलेश दुबे, और कबड्डी कोच अर्जुन पाटीदार का सम्मान पुष्प हार से सम्मानित कर सभी को प्रतीक चिन्ह भेंट किये श्री संतोष स्पोर्ट्स के सदस्यों द्वारा कबड्डी खिलाड़ियों को टी शर्ट प्रदान की गई! कार्यक्रम की उपस्तित अतिथियो ने भी सम्भोदित किया। सम्मानित होने वाले वरिष्ठ शिक्षक जगदीश कावरिया ने श्री संतोष स्पोर्ट्स को 5000 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई! सभी सम्मानित होने वाले शिक्षकों व अतिथियो ने खेल एव युवा कल्याण विभाग व श्री संतोष स्पोर्ट्स क्लब जी इस शानदार पहल की प्रशंशा कर धन्यवाद दिया। अतिथियों का स्वागत वकील सुनील पाटीदार पंच महेश पाटीदार द्वारा किया गया! कार्यक्रम का संचालन मुकेश पाटीदार तथा आभार खेल और युवा कल्याण विभाग के ब्लाक समन्वयक नंदकिशोर खटोलिया नें व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed