नगर परिषद ने ट्रकों के जरिये 100 गायों को गोअभ्यारण भेजा

सुसनेर। एशिया के प्रथम कामधेनु गो अभ्यारण सालरिया में सुसनेर से गायो को भेजे जाने का सिलसिला जारी है। रविवार को नप सुसनेर के द्वारा 100 गायो को कृषि उपज मंडी में एकत्रित करके ट्रकों के जरिये अभ्यारण भेजा गया है। सीएमओ ओपी नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक कुल 275 गायो को अभायरण्य भेजा जा चुका है। इस कार्य मे नप के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करना पड़ रही है।

Author: Dainik Awantika