शुभ मुहूर्त में खुशियों के ओटले पर विराजे रिद्धि सिद्धि के दाता श्री गणेश

ब्यावरा । शहर के मध्य सिटी थाने के पीछे जनसहयोग से चलाई जा रही सामाजिक संस्था में गणेश उत्सव के पावन अवसर पर बच्चों द्वारा सुंदर झांकी सजाकर रिद्धि सिद्धि के मालिक भगवान श्रीगणेश की स्थापना की गई गणेश उत्सव के दौरान 10 दिन तक भगवान विघ्नहर्ता की विशेष पूजा आराधना इन बच्चों द्वारा की जा रही है।
ओटल के संचालक डॉ सुरजीत सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश उत्सव की शुरूआत गणपति बाबा मोरिया के जयकारों के साथ भगवान गणेश ओटले पर विराजे है बच्चों द्वारा सुंदर झांकी लगाकर रोजाना श्रीगणेश की महिमा और उनके जीवन को पढ़ाया जाएगा जिसमें मूषक पर की जाने वाली सवारी, मोदक का प्रसाद गणेश विसर्जन जैसी विशेषताओं पर विशेष बच्चों को ज्ञान दिया जाएगा डॉ सिंह ने कहाँ भगवान गणेश का अपने माता-पिता भोलेनाथ और पार्वती के प्रति प्रेम बच्चों के लिए प्रेरणादायक है जिससे प्रतीक होता है कि हमें भी अपने माता-पिता का आदर व सत्कार इस तरह करना चाहिए जिस तरह रिद्धि सिद्धि के मालिक भगवान श्री गणेश ने उनकी परिक्रमा लगाकर एक उदाहरण पेश किया सनातन धर्म में हर कार्य की आरंभता भगवान गणेश की आराधना के साथ की जाती है शास्त्रों को लिखवाने के लिए भी भगवान वेदव्यास जी ने श्री गणेश की मदद ली थी इस अवसर रवि साहू पायल वाल्मीकि दीपक जाटव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।

Author: Dainik Awantika