चेर्नोबिल में रूसी कब्जे के बाद न्यूक्लियर रेडिएशन का खतरा
ब्रह्मास्त्र मास्को/कीव। यूक्रेन पर लगातार चौथे दिन भी रूस का हमला जारी है। जान माल के भारी नुकसान के बीच यूक्रेन में न्यूक्लियर रेडिएशन खतरा बढ़ गया है। यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया है कि रूसी हमले के बाद चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट के पास रेडिएशन का खतरा 20 गुना बढ़ गया है। इस इलाके में रूसी फोर्सेस के मूवमेंट से रेडियोएक्टिव धूल चारों तरफ फैल गई है। रूसी फोर्सेस को राजधानी कीव समेत तीन अहम शहरों में यूक्रेनी फोर्सेस पिछले 24 घंटे से सीधी टक्कर दे रही है। उधर, रूसी सैनिकों ने खार्कीव में गैस पाइपलाइन उड़ा दी। वहीं, बार्सिलकीव में गोलीबारी से पेट्रोलियम बेस में आग लग गई।
यूक्रेन में अब तक: यूक्रेन का दावा है कि अब तक रूसी हमले में 198 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें 33 बच्चे भी शामिल है। इसके अलावा 1,115 लोग घायल हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 1.50 लाख से ज्यादा यूक्रेनी शरणार्थी पोलैंड, मोल्दोवा और रोमानिया पहुंच चुके हैं।