चोरी गए मोबाइल मिले तो खुश हो गए लोग…पुलिस को दिया धन्यवाद
इंदौर। अपने चोरी गए मोबाइल वापस मिले से लोग खुश हो गए वहीं पुलिस को भी धन्यवाद दिया गया। इंदौर की क्राइम ब्रांच ने इस साल अब तक आठ माह में शहर में चोरी, लूट और गुम हुए डेढ़ करोड़ के मोबाइल ढूंढकर लोगों को वापस किए हैं।
बताते हैं कि इनमें से ज्यादातर मोबाइल दूसरे राज्यों में बिक गए थे। इंदौर में जहां बाहर के चोरी के मोबाइल बड़ी संख्या में आते हैं,वहीं इंदौर से भी बड़ी संख्या में चोरी के मोबाइल दूसरे राज्यों में जाते हैं। इंदौर चोरी के मोबाइल का बड़ा सेंटर बना हुआ है। क्राइम ब्रांच ने कुछ साल पहले चोरी, लूट और गुम हुए मोबाइल के मामले में शिकायत दर्ज करवाने के लिए सिटीजन कॉप सेवा शुरू की थी। इस पर हर माह सौ से अधिक शिकायतें आती हैं। इन शिकायतों की जांच और आईएमईआई नंबर से पुलिस गुम हुए मोबाइल को ट्रेस करती है और लोगों को वापस देती है। दो दिन पहले क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही 205 मोबाइल, जिनकी कीमत 45 लाख रुपए थी, वापस करवाए। इस साल अब तक क्राइम ब्रांच 705 मोबाइल बरामद कर चुकी है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। जब्त मोबाइल में से बड़ी संख्या में मोबाइल दिल्ली, यूपी और राजस्थान में बिक गए थे, जो पुलिस ने बरामद किए। इसके पहले भी जब भी पुलिस ने मोबाइल बरामद किए, वे कई राज्यों में बिक गए थे, जो बताता है कि बड़ी संख्या में चोरी, लूट और गुम हुए मोबाइल दूसरे राज्यों में बिक जाते हैं। आधे मोबाइल तो आईएमईआई नंबर बदल देने के चलते बरामद नहीं हो पाते। इंदौर चोरी के मार्केट का एक बड़ा सेंटर बना हुआ है। यहां चोरी के मोबाइल बाहर से आते हैं, जबकि यहां से भी चोरी के मोबाइल दूसरे राज्यों में जाते हैं।