शुरू हुआ नायता मुंडला बस स्टैंड, होने लगी बसों की आवाजाही

इंदौर। आखिरकार नायता मुंडला बस स्टैंड शुरू कर दिया गया है और यहां से बसों की आवाजाही होने लगी है। सोमवार की सुबह लंबी दूरी की बसों का आगमन हुआ ।
सुबह एआईसीटीएसएल  की दूसरे शहरों से आने वाली इंटरस्टेट  बसें यहां पहुंची ।
खास बात यह है कि एआईसीटीएसएल के साथ ही ऑल इंडिया परमिट पर बसों का संचालन करने वाले निजी बस संचालक भी यहां से बसें संचालन के लिए मान गए और उनकी बसें भी यहां पहुंचने लगीं।  परेशान हो रहे यात्रियों को बस संचालकों ने एआईसीटीएसएल ऑफिस पहुंचाने की भी व्यवस्था की, जो यात्रियों को लेने और छोडऩे के लिए लगातार जारी रहेगी। इसके लिए अलग से पीक एंड ड्रॉप वाहन संचालित किए जाएंगे। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि एआईसीटीएसएल के साथ ही निजी बस संचालक भी यहां से अपनी बसें शुरू करने के लिए तैयार हो गए हैं।  बसों का संचालन शुरू होते ही बस स्टैंड पर रौनक नजर आई। प्रबंधन के साथ हुई बातचीत के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए कई ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालक भी यहां बने स्टैंड पर वाहन लेकर यात्रियों के इंतजार में खड़े हो गए। आसपास रहने वाले यात्री इन्हीं वाहनों से रवाना भी हुए। बस स्टैंड को शुरू तो कर दिया गया है, लेकिन यहां अभी कई काम अधूरे हैं। साथ ही यात्री सुविधा की बात करें तो चाय-नाश्ता का कोई इंतजाम नहीं है। इसके कारण शाम को यहां से जाने वाले यात्रियों को ये प्रबंध पहले से करते हुए आना होगा। वहीं जल्द ही प्रबंधन को ये सारी व्यवस्थाएं यहां जुटाना होंगी।