तीन मेडिकल कॉलेज को करेंगे शुरू, सीटों में भी होगी बढ़ोतरी
भोपाल। सूबे में तीन नए मेडिकल कॉलेजों को आगामी वर्ष तक शुरू कर दिया जाएगा वहीं सीटों में भी बढ़ोतरी की जाएगी। गौरतलब है कि अगले सत्र से सिंगरौली, श्योपुर और बुधनी में मेडिक कॉलेज शुरू होंगे जबकि सिवनी, मंदसौर और नीमच के मेडिकल कॉलेजों में सीटों को बढ़ाया जाएगा।
इसी वर्ष से सिवनी, मंदसौर और नीमच में प्रारंभ हुए मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने के लिए चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने इन कॉलेजों में फैकल्टी की संख्या मापदंड के अनुसार बढ़ाई है। कुछ विषय में कमियां रह गई हैं, जिन्हें पूरा करने के वादे के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को शपथ पत्र दिया जाएगा। इसके बाद इन कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें 50-50 की जगह 100-100 की जा सकेंगी। बता दें कि संसाधन कम होने से नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने 50-50 सीटों पर ही प्रवेश की ही अनुमति दी थी। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने एनएमसी में अपील की थी। एनएमसी ने सीटें बढ़ाने से इन्कार किया तो दूसरी अपील केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में की गई है। एमबीबीएस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग चल रही है। इस सत्र की मान्यता के लिए अभी लगभग एक माह का समय है। इन तीन कॉलेजों के अतिरिक्त अगले सत्र (2025-26) से सिंगरौली, श्योपुर और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विधानसभा क्षेत्र रहे बुधनी स्थित मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश प्रारंभ करने की भी तैयारी है। इनमें सिंगरौली और श्योपुर के लिए भी नान क्लीनिकल विषयों में भर्ती शुरू हो गई है।