मंदसौर के नाहरगढ़ में शिवना नदी पर बने बिल्लोद पुल को पार करते समय बाइक समेत नदी में बहा पूरा परिवार, मां और बेटे की मौत

.
बेटी को बचाया पति की तलाश बचाने कूदे दो युवकों में से एक लापता

दैनिक अवन्तिका मंदसौर

मंदसौर के नाहरगढ़ में शिवना नदी पर बने बिल्लोद पुल को पार करते समय बाइक सवार दंपती और दो बच्चे नदी में बह गए। इनमें एक बच्चे की उम्र महज 4 महीने थी। इन्हें बचाने दो युवक कूदे तो वे भी डूब गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह एक बच्ची और एक युवक को बचा लिया है। वहीं, गोताखोरों की मदद से महिला और एक बच्चे का शव बरामद किया गया है।

महिला के पति और बचाने वाले एक युवक की तलाश की जा रही है। पुल के ऊपर से अब भी पानी बह रहा है। हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे का बताया जा रहा है।

दो शव बरामद दो लोगों की तलाश
मंदसौर ग्रामीण एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि डूंगर सिंह (37) सीतामऊ तहसील के मोरखेड़ा गांव का रहने वाला है। वो अपनी पत्नी संगीता (35), बेटी यतिका (12) और एक 4 महीने के बेटे को बाइक से लेकर कहीं जा रहा था। पुल पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई।
उनको बचाने के लिए दो युवकों ने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन बहाव इतना तेज था कि बचाने के लिए कूदे व्यक्ति भी डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह एक बच्ची यतिका और एक अन्य युवक को बचा लिया। मौके पर गोताखोर भी बुलाए गए। करीब एक घंटे की तलाशी के बाद संगीता और उसके 4 माह के बेटे का शव मिला। वहीं, डूंगर सिंह और बचाने के लिए कूदे बबलू की तलाश की जा रही है।

मुआवजे की मांग को लेकर दिया धरना
नाहरगढ़ में हुए हादसे के बाद स्थानीय कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य भोपालसिंह सोलंकी अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल के पास ही धरने पर बैठ गए। कांग्रेसजनों ने नायब तहसीलदार अभिषेक चौरसिया को ज्ञापन देकर मृतकों के परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि एवं हादसे का शिकार हुए बबलू के परिवार को शासकीय नौकरी देने की मांग की गई।

लोगों के मना करने पर भी पुल पार किया
पुलिस के मुताबिक डूंगर सिंह पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक से पुल पार कर रहा था। बाइक की टंकी पर बैग रखा था। पीछे 12 साल की बेटी और पत्नी बैठी थी, पत्नी की गोद में 4 महीने का बच्चा था। पुल पर तेज पानी बह रहा था। लोगों ने डूंगर सिंह को पुल पार करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना और पुल पार करने लगा। पुल के बीच पहुंचने पर टंकी पर रखा बड़ा बैग गिरने लगा। जिसे पत्नी ने एक हाथ से पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ा और बाइक सहित पूरा परिवार पुल से नीचे नदी में जा गिरा। एसडीएम रविन्द्र सिंह परमार ने बताया कि बाइक पर 4 लोग एक साथ थे। आगे बैग भी रखा हुआ था। तभी बैलेंस बिगड़ने के कारण हादसे की आशंका है। दो लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। दो लोगों की तलाश एसडीईआरएफ टीम कर रही है। दोनों तरफ चौकीदार और पीडब्लडी के गैंगमैन भी थे।

स्थानीय जीआरएस भी थे।पता करेंगे, क्या-कैसे हुआ होगा।