12-12 घंटे की 2 शिफ्ट में भ्रमण करेगी बीट पार्टी

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र
उज्जैन। शहर में गणेशोत्सव के साथ ही डोल ग्यारस और उसके बाद आने वाली नवरात्री पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को सुरक्षा के साथ कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये बीट पार्टी को नई जिम्मेदारी दी है। हर थाने की 2 टीम बनाई है। जिसमें 4-4 पुलिसकर्मी 12-12 घंटे की ड्युटी कर क्षेत्र में वेपन के साथ लगातार भ्रमण करेगें और गणेश पांडालों की जानकारी रखेगें। बीट टीम के पुलिसकर्मी क्षेत्र के बाजारों में भी भ्रमण कर अपने लोकेशन थाना प्रभारी के साथ कंट्रोलरूम को देगें। त्यौहारों के समय किसी तरह की वारदात और घटना ना हो इसको लेकर पुलिसिंग को मुस्तैद किया गया है।

Author: Dainik Awantika