महाकाल मंदिर में लगा अग्निशमन का यंत्र,58 डिग्री तक तापमान होने पर बजेगा अलार्म -संभागायुक्त की पहल पर निजी कंपनी दानदाता के रूप में सामने आई, कर्मचारियों को प्रशिक्षण

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र

उज्जैन। श्री महाकाल मंदिर में निजी कंपनी ने अग्निशमन के लिए अत्याधुनिक सिस्टम दानदाता के रूप में लगाया है। संभागायुक्त संजय गुप्ता की पहल पर कंपनी ने इसे लगाकर डेमो देते हुए मंदिर के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया है। इसमें कंपनी ने अलार्म सिस्टम का एक सेट लगाकर दिया है। जो कि क्षेत्र में 58 डिग्री फेरेनहाईट के तापमान पर सक्रिय होकर बज उठेगा । इसके साथ ही अग्निशमन के 12 यंत्र भी दिए गए हैं।मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश धाकड ने बताया कि संभागायुक्त की पहल पर बडोदरा की विमल फायर कंट्रोल्स प्रायवेट लिमिटेड ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पुजारी,पुरोहित उनके प्रतिनिधि सहित मंदिर कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक सिस्टम दानदाता के रूप में लगाकर दिया है। कंपनी की और से मंदिर प्रबंध समिति के कर्मचारियों को सिस्टम को लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया है। फायर अलार्म सिस्टम नंदी हाल,गर्भगृह,गलियारा,गणेश मंडपम,कार्तिकेय मंडपम सहित अन्य श्रद्धालुओं के आवाजाही वाले स्थान पर लगाया गया है। गौरतलब है कि मार्च माह में मंदिर के गर्भगृह में अग्निकांड हुआ था। इसमें 14 पुजारी,पुरोहित,प्रतिनिधि एवं सेवक झुलसे थे। इन्हें इंदौर में उपचार दिया गया था। एक वृद्ध सेवक की उपचार के दौरान मुंबई के अस्पताल में मौत हो गई थी।कंपनी के इंजीनियर नीरव पटेल ने बताया कि विमल फायर एंड कंट्रोल्स बडोदरा/मुंबई से अपना काम संचालित करती है। कंपनी ने मंदिर में दानदाता के रूप में अपनी सेवा के रूप में यंत्र लगाकर दिए हैं। इसके तहत एक सेट फायर अलार्म सिस्टम लगाया गया है। इसके साथ ही हिट डिटेक्टर लगाया हुआ है। 58 डिग्री फेरेनहाईट तापमान होने पर यह क्रियाशील होकर बजने लगेगा। इसके साथ ही कंपनी ने 12 अग्निशमन के यंत्र भी लगाकर दिए हैं जिनके उपयोग को लेकर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।