इंदौर में सदस्यता अभियान की स्थिति को लेकर चिंता में प्रदेश प्रभारी

इंदौर। प्रदेश में बीजेपी भले ही नये सदस्यों को बनाने के लिए जोर आजमाइश कर रही हो लेकिन इंदौर में सदस्यता अभियान को लेकर वरिष्ठ नेता ही चिंता में दिखाई दे रहे है। दरअसल बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और यूपी के मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने अभियान को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से इंदौर में मुलाकात की और कहा कि वे सदस्यता अभियान को गंभीरता से लें और तेजी से काम करें।

डॉ. महेंद्र सिंह ने भाजपा कार्यालय पर सदस्यता अभियान से जुड़े सभी पदाधिकारियों को बुलाया और उनसे कहा कि जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उससे इंदौर में सदस्यता अभियान की हालत चिंताजनक है। इसके लिए अब तेजी से काम करना होगा। उन्होंने विधानसभा प्रभारियों को इसके लिए योजना बनाने को कहा, ताकि लक्ष्य को पूरा किया जा सके। बताया जा रहा है कि इंदौर जिले में अभी तक सवा लाख सदस्य ही बन पाए हैं, जबकि दोनों ही अध्यक्षों ने दावा किया था कि 8 लाख सदस्य बनाए जाएंगे। अभियान के पहले सप्ताह में कम सदस्य बनना संगठन के सामने चिंता खड़ी कर रहा है।  इसी को लेकर प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने भाजपा कार्यालय में बैठक ली और सदस्यता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए।  उन्होंने नगर पदाधिकारियों की टीम के साथ-साथ सदस्यता अभियान के विधानसभा प्रभारी, पुराने संयोजक, मंडलों के प्रभारी और एमआईसी सदस्यों को भी बुलाया था। सभी से उनके क्षेत्र में चल रहे अभियान के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान सदस्यता अभियान प्रभारी सुदर्शन गुप्ता और सहप्रभारी दिलीप शर्मा भी मौजूद रहे।  सदस्यता अभियान को लेकर चिंता जताई और कहा कि अभी तक 1 नंबर और 2 नंबर विधानसभा ही अव्वल है। बाकी विधानसभाओं में ठंडा काम चल रहा है, इसमें तेजी लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विधानसभा प्रभारी अपनी विधानसभा में काम का विभाजन करें और लक्ष्य को पूरा करने पर ध्यान दें।