झाडियों से निकले सियार ने किया ट्रक चालक पर हमला
उज्जैन। सीमेंट से भरा ट्रक गड्डे में फंसने पर नीचे उतरे चालक पर झाड़ियों में से आये जानवर ने हमला कर दिया। घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। चालक का कहना था कि जानवर सियार जैसा था। जिसकी हाई छोटी थी। जिला अस्पताल के डीवीडी वार्ड में भर्ती राजस्थान के बूंदी में रहने वाला धमराज पिता कल्याण गुर्जर निम्बाहेड़ा से 18 पहियों का सीमेंट से भरा ट्रक लेकर उज्जेन आ रहा था। धमराज ने बताया कि सीमेंट महाकाल मंदिर के पास तक लानी थी। बडनगर रोड बायपास के समीप उसका ट्रक गड्डे में फंस गया। वह नीचे उतारा और पहिया देख रहा था, उसी दौरान पास की झाडियों से छोटी हाइट का जानवर आया और पैर में काट लिया, उसने बचने का प्रयास किया तो दोनों हाथ पर काटा, बमुश्किल उससे जान बचाई, जानवर तेजी के साथ भागा और झाडियों में चला गया। घायल का कहना था कि सियार जैसा था, जिसका रंग भूरा था। इमरजेंसी कक्ष में ड्युटी कर रहे डॉक्टरों को भी चालक के घाव देखकर कुछ समझ नहीं आ रहा था। मामले की सूचना चिंतामण थाना पुलिस को दी गई है। वहीं रेजीब संबंधित उपचार शुरू किया गया है।