सालभर पहले चुराई बीज बोने की मशीन के साथ बाइक बरामद

उज्जैन। ससुराल में रहने वाले अधेड़ को पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लिया तो सालभर पहले चुराई बीज बोने की मशीन के साथ बाइक चोरी की वारदात का खुलासा हो गया। आरोपी 2 साल पहले थ्रेशर मशीन चोरी में भी पकड़ा गया था। माकडोन थाना प्रभारी प्रदीपसिंह राजपूत ने बताया कि बहादूरखेड़ा में बीज बोने की मशीन (सीड ड्रिल) लेकर खड़े मदन पिता बनेसिंह को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था। पूछताछ में बरगलाने लगा, सख्ती करने पर उसने जनवरी 2023 में राघवी थाना क्षेत्र से सीड ड्रील चोरी करना कबूल लिया। मामले का पता चलते ही अन्य वारदातों के संबंध पूछताछ शुरू की गई तो सामने आया कि 2 माह पहले माकडोन से बाइक भी चोरी कर चुका है। उसकी निशानदेही पर बाइक के साथ 90 हजार कीमत की सीड ड्रील मशीन जब्त की गई। प्रभारी राजपूत के अनुसार आरोपी का अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर सामने आया कि वर्ष 2022 में आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम खारवा से थ्रेशर मशीन भी चोरी कर चुका था। जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी काफी शातिर है, वह मूलरूप से घट्टिया तहसील के पानबिहार चौकी क्षेत्र का रहने वाला है। 5-6 सालों से बहादूरखेड़ा स्थित ससुराल में रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। माकडोन पुलिस को एक अन्य चोरी के आरोपी जैकी पिता रामप्रसाद 37 वर्ष निवासी मक्सीरोड पंवासा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जैकी पारदी समुदाय का है उसने कुछ माह पहले थाना क्षेत्र में बड़ी चोरी की वारदात को अपने साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था, साथी पूर्व में पकड़ा जा चुका था, जैकी की तलाश जारी थी। उसके गिरफ्त में आने पर चोरी के 17 हजार 500 रूपये भी जप्त किये गये है।
फुटेज मिलने पर विजयागंज मंडी पहुंची पुलिस
पंवासा थाना क्षेत्र के ग्राम देरखेड़ी 11 केवी ताजपुर सिंचाई फिडर से 30 अगस्त को हजारों रूपये कीमत के विद्युत तार चोरी हो गये थे। फिडर से जुड़े मानसिंह कटारा ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई थी। पुलिस 8 दिनों से जांच में जुटी थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे थे। जिसमें बाइक पर विद्युत तार लेकर एक व्यक्ति जाता दिखाई दे रहा था। पुलिस आसपास के सभी मार्गो के कैमरे खंगाल रही थी। बाइक सवार विजयागंज मंडी तक दिखाई दिये। जिसकी पहचान करने पर सोमवार रात शाकिर पिता मुनीर 32 वर्ष को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली। थाना प्रभारी रविन्द्र कटारे ने बताया कि आरोपी से 65 किलो तार के साथ चोरी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। वारदात के बाद उसके खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 136 में प्रकरण दर्ज किया जा चुका था। मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेशकर जेल भेजा गया है। चोरी के तार की कीमत 45 हजार रूपये होना सामने आई है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी 2 चोरी के प्रकरण दर्ज है।