शादी के 10 दिन बाद आभूषण लेकर लापता हो गई दुल्हन

0

उज्जैन। बूढी मां और 2 बच्चों की देखरेख करने के लिये युवक ने 10 दिन पहले महाराष्ट्र की युवती से शादी की। हरतालिका तीज पर दुल्हन घर में रखे आभूषण लेकर लापता हो गई। युवक ने लुटेरी दुल्हन का शिकार होने पर मामले की शिकायत चिमनगंज थाने पहुंचकर की है। पुलिस ने शिकायती आवेदन पर जांच का आश्वासन दिया है। उन्हेल का रहने वाला भैरूलाल पिता रामेश्वर पांचाल वर्तमान में आगररोड बापूनगर में अपने 2 बच्चों और बूढी मां के साथ रहता है और वेल्डिंग का का काम करता है। उसकी पत्नी का 2 साल पहले निधन हो गया था। घर में 2 छोटे बच्चे और बूढी मां की देखरेख के लिये उसने दूसरी शादी का विचार किया। दोस्त प्रहलाद निवासी उन्हेल ने अपने जलगांव महाराष्ट्र स्थित अपने ससुराल में लडकी होने की बात कहीं और कहा कि परिवार गरीब है, शादी के लिये रूपये देना होगें। भैरूलाल लडकी देखने के बाद शादी के लिये राजी हो गया। उसने मकान गिरवी रख लड़की शीतल के परिवार को 1.40 लाख रूपये दिये। 28 अगस्त को नागदा कोर्ट परिसर में वकील के माध्यम से स्टाम्प पर लिखा पढ़ी करने के बाद शादी कर ली। शीतल बापूनगर आ गई थी। तीन-चार दिन में ही शीतल बच्चों से  घूल मिल गई। मां भी ध्यान रखने लगी। इसी बीच हरतालिका तीज पर्व पर उसने रात्रि जागरण किया और दूसरे दिन सुबह अचानक लापता हो गई। घर में रखे आभूषण भी अपने साथ ले गई। भैरूलाल ने दोस्त प्रहलाद से संपर्क किया लेकिन उसने कुछ भी बताने से मना कर दिया। भैरूलाल जलगांव पहुंचा और शीतल के परिवार से पूछताछ की, लेकिन उनका कहना था कि अगर बहन नहीं मिली तो उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत की जायेगी। 10 दिनों तक तलाश करने के बाद भैरूलाल ने चिमनगंज थाने पहुंचकर आवेदन पर शिकायत की। थाना प्रभारी हितेश पाटिल ने जांच का आश्वासन दिया है।
महाकाल मंदिर से भाग निकली थी लुटेरी दुल्हन
ग्राम उटेसरा का रहने वाला सीताराम भी लुटेरी दुल्हन का शिकार हो गया था। उसने 6 अस्त को परिचित के माध्यम से बैतूल की रहने वाली संजना धुर्वे से शादी की थी। संजना के परिवार को 1.70 लाख रूपये दिये गये थे। वहीं 60 हजार के आभूषण दिलाये गये थे। शादी के चार दिन बाद संजना और सीताराम महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। दर्शन की कतार से संजना टायलेट जाने का बोलकर निकली थी उसके बाद नहीं लौटी। सीताराम घर पहुंचा तो तिजोरी में रखे 10 हजार रूपये और आभूषण गायब थे। 23 दिनों की तलाश के बाद 3 सितंबर को उसने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *