लापता बालक-बालिका को 24 घंटे में पुलिस ने तलाश
दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। जीवाजीगंज से लापता हुई बालिका और बड़नगर से लापता बालक को पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकाला। जिन्हे परिवार के सुपुर्द किया गया है। बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि मंगलनाथ पथ पर रहने वाले मनोज जाट का 16 वर्षीय पुत्र 8 अगस्त को बिना बताये चला गया था। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसकी तलाश करने पर उसे इंदौर से दस्तयाब किया गया है। बालक के बयान दर्ज करने पर सामने आया कि दोस्त के साथ इंदौर घूमने गया था। वहीं जीवाजीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय बालिका 10 अगस्त को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने थाने पहुंचकर सूचना दी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की और 24 घंटे में बालिका का नानाखेड़ा क्षेत्र से नाबालिग बालक के साथ खोज निकाला गया। थाना प्रभारी नरेन्द्र परिहार ने बताया कि मामले में धारा 137 (2) 96, 75 भारतीय न्याय संहिता के साथ 11/12 पास्को एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।