एकलौत पुत्र की मौत से बिलख उठा परिवार मकान की दीवार गिराने पर मलबे में दबा 4 साल का मासूम
दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। बारिश के चलते बुधवार तड़के कच्चा मकान का एक हिस्सा ढह गया। घर में सो रहा मासूम दीवार के मलबे में दब गया। परिवार ने मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। एकलौते पुत्र की मौत होने पर परिवार बिलख उठा। भैरवगढ़ थाना एएसआई राजेश सौराष्ठी ने बताया कि थाना क्षेत्र में कच्चा मकान गिरने से 4 साल के मासूम तन्मय पिता अनिल मालवीय की मौत होने की खबर मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची थी। परिवार मासूम को अस्पताल ले गया था। हादसा स्थल देखने के बाद अस्पताल पहुंचकर मर्ग कायम किया गया और मासूम का पोस्टमार्टम कराया गया। परिवार काफी गमगीन था, इस दौरान सामने आया कि बारिश के चलते कच्चा मकान का एक हिस्सा गिरा है। मासूम के पिता मजदूरी करते है। तन्मय परिवार का एकलौता पुत्र था। उससे बड़ी 3 बहने है। परिवार काफी गरीब परिस्थिति में जीवन ज्ञापन कर रहा है। एएसआई सौराष्ठी के अनुसार आसपास के लोगों ने मदद कर मासूम का अंतिम संस्कार कराया है।