सुसाइड करने वाले छात्र के परिजन बोले यह हत्या है

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। बसंत विहार में रहने वाले एमबीबीएस के छात्र ने 9 सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बुधवार को परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और कहा कि यह सुसाइड नहीं हत्या है। उसे रूममेट प्रताड़ित कर रहे थे। बेटा चार माह से परेशान था, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। एसपी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। नानाखेड़ा पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
एमआईटी कॉलेज के प्रोफेसर संतोष व्यास का पुत्र पंशुल इंदौर के महात्मागांधी मेडिकल कॉलेज से द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। गणेश चतुर्थी पर घर आया था। 9 सितंबर को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के समय पिता कॉलेज गई थी, मां शिक्षिका है, वह भी स्कूल चली गई थी। शाम को लौटने पर घटना का पता चला था। बुधवार को परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और बताया कि उसे रूममेट प्रताड़ित कर रहे थे। वह काफी परेशान था, लेकिन पूछने पर भी कुछ नहीं बताया था। उसके मोबाइल से सुसाइड करने की चैट मिली है, जो एक दोस्त के साथ की गई। एसपी ने मामले में जांच का आश्वासन दिया। मीडिया से चर्चा करते हुए परिजनों ने बताया कि वह रूममेट धर्म को लेकर उसे परेशान करते थे। जिसके चलते वह तनाव में था। यह सुसाइड नहीं हत्या है। पंशुल की मां का कहना था कि रूममेट कुछ सालों में डॉक्टर बन जायेगें। अभी उनका यह व्यवहार है तो आगे कैसा होगा। उनके बेटे के साथ हुई घटना का न्याय मिलना चाहिये। नानाखेड़ा थाना एसआई अनिल ठाकुर ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया था। परिजनों के बयान दर्ज किये गये है। छात्र का मोबाइल जांच में लिया गया है। जिस दोस्त से चैट की गई है, वह बाहर है, उसके आते ही उसके भी बयान दर्ज कर कॉलेज के छात्र-छात्राओं से पूछताछ की जायेगी।