6 सिविल अस्पताल -में से 4 , 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में से 4 कायाकल्प मापदण्ड के अनुरूप उज्जैन के उन्हेल एवं जगोट स्वास्थ्य संस्था को विनर अवार्ड

दैनिक अवंतिका उज्जैन उज्जैन । कायाकल्प मापदण्ड के अनुरूप उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वास्थ्य संस्थाओं के श्रेणी अनुसार राज्य में अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं के साथ-साथ के जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं को पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उज्जैन जिले के 22 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में से 14 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सर्टिफाईड हुए हैं व उन्हेल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को विनर अवार्ड प्राप्त हुआ व हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर जगोटी (विकासखण्ड महिदपुर) को भी विनर अवार्ड प्राप्त हुआ है।जिले में कायाकल्प अभियान के अन्तर्गत 6 सिविल अस्पताल में से 4 स्वास्थ्य संस्थाओं को कायाकल्प मापदण्ड के अनुरूप पाया गया। जिले के 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में से 4 स्वास्थ्य संस्थाओं को कायाकल्प मापदण्ड के अनुरूप पाया गया। कायाकल्प अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वास्थ्य संस्थाओं हेतु विभिन्न श्रेणियों में कायाकल्प पुरस्कारों की घोषणा की गई है। इसी में यह स्थिति सामने आई है।सीएमएचओ की टीम को मिली सफलता-सीएमएचओ डॉ.पटेल के मागदर्शन व सुश्री परविन्दर बग्गा जिला एण्ड ई अधिकारी/प्रभारी सी.पी.एच.सी., डॉ.मधु नेमा जिला क्वालिटी मैनेजर, कम्युनिटी हेल्थ आफिसर के प्रयासों से उपरोक्त स्वास्थ्य संस्था द्वारा कायाकल्प अभियान के अन्तर्गत अभूतपूर्व सराहनीय कार्य किया गया है। परिणामस्वरूप संस्था में आने वाले हितग्राहियों की संस्था के प्रति संतुष्टि स्तर में सुधार हुआ है तथा संस्था में आने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।ये बदलाव हुए तो मिला पुरस्कार-कायाकल्प मापदण्ड के अनुरूप संस्था को विकसित होने से संस्था मे उच्च स्तर की साफ सफाई, मरीजों की संक्रमण से मृत्यु, मॉरबिडिटी, हॉस्पिटल से होने वाले संक्रमण में भारी कमी आई है, जिससे संस्था में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों का मनोबल बढा है।  राज्य द्वारा सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आने वाले हितग्राहियों को स्वच्छ एवं संक्रमणमुक्त वातावरण प्रदान करने तथा उच्च स्तर की मापदण्ड के अनुरूप साफ सफाई हेतु भारत सरकार द्वारा विकसित कायाकल्प मापदण्ड के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल ने बताया कि  10 सितम्बर को कृमिमुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला स्तर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पर किया गया। शुभारंभ अवसर पर बच्चों को एल्बेण्डाजाल की गोली का सेवन करवाया गया। इस अवसर पर डॉ.एस.के.सिंह जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.आर.के.पाल जिला टीकाकरण अधिकारी, स्कूल की प्राचार्य डॉ.विभा शर्मा, सुश्री परविन्दर बग्गा जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी, अनस कुरेशी जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर, दिलीप वसुनिया सहायक कार्यक्रम प्रबंधक, साक्षी शर्मा जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र उपस्थित थे। राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस का आयोजन वर्ष में एक बार किया जाता है, जिसमें समस्त विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से एक से 19 वर्ष के बच्चों किशोर/किशोरियों को एल्बेडाजाल 400 मिलीग्राम गोली का सेवन कराया जाता है। भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में 10 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस तथा 13 सितम्बर को मॉपअप दिवस का आयोजन किया जा रहा है।