श्रीकृष्ण कालोनी में पडोसी युवको में हुआ विवाद

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र की श्रीकृष्ण कालोनी में रहने वाले यश पिता रूपेश जयसवाल और बलराम उर्फ बल्लू पिता जीवनलल प्रजापत के बीच गुरूवार को विवाद हो गया। दोनों में गाली-गलौच, पत्थरबाजी और मारपीट होने के बाद मामला थाने पहुंचा। जहां यश ने आरोप लगाया कि दादाजी से बात करने पर बलराम ने पत्थर फेंके और जान से मारने की धमकी दी। वहीं बलराम में शिकायत दर्ज कराई कि घर के सामने चिल्लाचोंट करने से मना किया तो मारपीट की गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ क्रास प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

Author: Dainik Awantika