लक्कड़गंज में आकर्षक झांकी के साथ विराजे गणेश 

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। लक्कड़गंज मालीपुरा क्षेत्र में मां ज्ञानेश्वरी ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी   भगवान गणेश की विशाल व सुंदर प्रतिमा विराजित की गई है। आयोजकों ने बताया कि अयोध्या के श्री रामलला एवं भगवान श्री जगन्नाथ पुरी की  मनमोहक झांकी भी सजाई गई है जो की आकर्षण का केंद्र बनी हुई है वही आने वाले दिनों में गणेश उत्सव के तहत  सुंदरकांड, भजन संध्या, महा आरती के साथ आतिशबाजी, छप्पन भोग सहित विशाल भंडारा सहित अन्य आयोजन होंगे।

Author: Dainik Awantika