अनंत चतुर्दशी  चल समारोह में नशा कर शामिल होने पर कार्रवाई की जाएगी

0
 ब्रेथ एनालाइजर से नशा करने वाले लोगों की जांच की जाएगी
इंदौर । अनंत चतुर्दशी पर चल समारोह के दौरान निकलने वाली झांकियों और अखाड़ा संचालकों की कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा बैठक ली गई। बताया गया कि चल समारोह में नशा कर शामिल होने पर कार्रवाई की जाएगी। ब्रेथ एनालाइजर से नशा करने वाले लोगों की जांच की जाएगी। डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा और अनुमति प्राप्त बैंड ही शामिल हो सकेंगे।

झांकियों के निकलने का क्रम पूर्वानुसार परंपरागत रहेगा। नई झांकी को शामिल नहीं किया जाएगा। कलेक्टर कार्यालय में  झांकी संचालकों व अखाड़ा संचालकों की बैठक हुई। इसमें अनुपस्थित रहने पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री मनोज सक्सेना को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। विभागीय जांच के निर्देश भी दिए गए। चल समारोह मिल क्षेत्र से प्रारंभ होकर मजदूर मैदान, भंडारी मिल, श्रम शिविर, देवी अहिल्या मार्ग, एमजी रोड, कृष्णपुरा, नंदलालपुरा, जवाहर मार्ग, नृसिंह बाजार, गौरीकुंड, खजूरी बाजार से राजवाड़ा होकर गुजरेगा। यदि निर्धारित झांकी समय से बाहर नहीं आती है तो, अगली झांकी को आगे बढ़ा देंगे। अखाड़ों में अप्रशिक्षित को शामिल नहीं करें। प्रत्येक अखाड़े के साथ एक बैलगाड़ी एवं ठेला गाड़ी ही शामिल हो सकेगी। हाथी, ऊंट आदि की अनुमति नहीं होगी। सदस्य अखाड़े का नाम अंकित की हुई बनियान, पोशाक, बैज पहनेंगे ताकि उन्हें पहचाना जा सके। इंदौर में अनंत चतुर्दशी के दिन झांकी की परंपरा बहुत पुरानी है। शहर में कपड़ा मिल के समय से इन्हें निकाला जा रहा है। आज भी यह परंपरा जारी है। इस दौरान पूरी रात शहर का राजवाड़ा सहित झांकी मार्ग रोशनी से जगमगा उठता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *