एटीएम लूटने की फिराक में थे छिंदवाड़ा के बदमाश – रात 2 बजे पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ जारी

उज्जैन। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस में 5 बदमाशों को हिरासत में लिया है। बदमाश एटीएम लूटने की फिराक में थे। जिनके पास से हथियार और मिर्च पाउडर बरामद हुआ है। वारदात के लिए बदमाश छिंदवाड़ा से उज्जैन आए थे।

खाराकुआं थाना एस आई गजा पटेल ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान 1.30 बजे के लगभग सूचना मिली थी कि नई सड़क के पास डाबरी पीठा कॉम्प्लेक्स की खाली पड़ी दुकानों में हथियार के साथ कुछ बदमाश छुपे हुए हैं। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और घेराबंदी की गई। पांच बदमाशों रोहित यादव, अनिल, पियूष, शेखर और कुणाल को पकड़ा गया। जिनके पास से धारदार चाकू, लोहे की टॉमी और मिर्च पाउडर बरामद हुआ। पूछताछ में बदमाशों ने नाम बताने के साथ अपना पता छिंदवाड़ा का होना बताया। बदमाशों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने नई सड़क क्षेत्र में एटीएम लूटने की योजना बनाने की बात कबूल की। बदमाशों के मकसद का खुलासा होने पर योजना बनाने का प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल पूछताछ जारी है। एस आई पटेल के अनुसार इस बात का पता लगाया जा रहा है कि बदमाश छिंदवाड़ा से उज्जैन कब आए थे और उनके आपराधिक रिकॉर्ड क्या है। आज दोपहर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जा सकता है।