बीजापुर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की फांसी पर लटकाकर हत्या की

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को फांसी पर लटकाकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने जप्पेमरका गांव में एक स्कूल के छात्र सहित तीन ग्रामीणें का अपहरण कर लिया था। बस्तर क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि खबर मिली कि नक्सलियों ने मिरतुर थाना क्षेत्र के जप्पेमरका गांव से एक स्कूली छात्र सहित तीन ग्रामीणों का अपहरण किया। बाद में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर उनमें से दो की पेड़ पर फांसी से लटकाकर हत्या कर दी। दिया। उन्होंने स्कूली छात्र को छोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान माडवी सुजा व पोडियाम कोसा के रूप में हुई है। अधिकारियों का कहना है कि माओवादियों की भैरमगढ़ क्षेत्र समिति ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ही दावा किया है कि दोनों पुलिस मुखबिर के रूप में काम कर रहे थे। आज घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए।

 

Author: Dainik Awantika