महंगी हुई गुलाब, गेंदा और मोगरे की सुगंध
इंदौर-उज्जैन। अभी गणेश उत्सव चल रहा है और फूलों की मांग ज्यादा बनी हुई है। फूल व्यापारियों का कहना है कि मांग अधिक होने और पूर्ति नहीं होने के कारण गुलाब, मोगरे
के साथ ही अन्य फूलों के दामों में बढ़ोतरी हो गई है।
फूल व्यापारियों ने बताया कि थोक मंडी में गेंदा 50 से 70 रुपए किलो से क्वालिटी अनुसार बिक गया है, जो सप्ताहभर पहले 30 रुपए किलो चल रहा था तो खेरची मे 100 से 150 रुपए तक फुटकर दुकानों पर बेचा जा रहा है। गेंदा, गुलाब, सेवंती, मोगरा, रजनीगंधा इस मौसम में मंडियों में पहुंच रहे हैं। खासकर गेंदा कर्नाटक व नासिक से भरपूर आ रहा है। गणेशोत्सव दौरान ही फूलों के दाम में तीन गुना से ज्यादा तेजी देखी जा रही है, जिससे आम उपभोक्ता के कान खड़े कर दिए। शहर में छोटी-बड़ी फूलों की दुकान अलग-अलग स्थानों पर लगाई जाती हैं। गणेशोत्सव में पूजा-अर्चना में फूलों से बने हार की डिमांड में एकदम से बढ़ोतरी देखी जा रही है। सप्ताह भर पहले गेंदे की सामान्य माला, जो 10 से 15 रुपए में मिल जाती थी, वह 50 रुपए में भी उपलब्ध नहीं है। छोटी मालाओं के दाम 50 रु. प्रति नग तक पहुंच गए हैं। आमजन भी आश्चर्य कर रहा है कि एकदम से दाम कैसे बढ़ गए। हालांकि थोक मंडी में ही बढे दामो पर आज सौदे हुए। आज मंडी में कर्नाटक व नासिक से आया गेंदा 60 से 70 रुपए किलो, गुलाब 120 से 135, सेवंती 120 से 130, रजनीगंधा 200 से 300, मोगरा और कुंद 700 रुपए प्रति किलो तक बिक गया है, जिसके कारण मार्केट में फूल मालाओं के दाम बड़े हुए हैं। जानकारों का यह भी कहना है कि आने वाले चार-पांच दिनों में इतनी तेजी फूलों में नहीं रहेगी, इसलिए उपभोक्ताओं को भी रियायत मिलेगी।