लावारिस हालत में मिली चोरी हुई पूर्व विधायक की कार

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। पूर्व विधायक के फार्म हाऊस से चोरी हुई कार शुक्रवार को लावारिस हालत में इंदौर-रतलाम मार्ग से बरामद कर ली गई। बदमाशों का पता नहीं चल पाया है। वहीं फार्म हाऊस से चोरी हुआ सामान भी गायब है।
बड़नगर टीआई अशोक पाटीदार ने बताया कि 10-11 सितंबर की रात ग्राम जलोदिया में पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई के फार्म हाऊस का ताला तोड़कर बदमाशों एलईडी टीवी, 2 गैस सिलेंडर, पानी की मोटर के साथ कार क्रमांक एमपी 13 डी 5726 चोरी कर ली थी। मामले में मनीष धबाई की शिकायत पर प्रकरण दर्ज सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार का रूट ट्रेस किया गया, जो रतलाम-रूनीजा मार्ग पर जाती दिखाई दी थी। एक टीम रतलाम की ओर रवाना की गई थी। शुक्रवार को चोरी हुई कार रतलाम से इंदौर की ओर जाने वाले फोरलेन मार्ग पर नोबल स्कूल के समाने लावारिस हालत में खड़ी मिल गई। जिसे बरामद कर बड़नगर लाया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार बदमाशों द्वारा फार्म हाऊस से चोरी किये गये गैस सिलेंडर, एलईडी और पानी की मोटर नहीं मिला है। वारदात के बाद फुटेज देखने पर सिर्फ कार रन करती हुई दिखाई दी थी। उसमें कितने बदमाश सवार थे, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिनका पता लगाने के प्रयास किये जा रहे है। संभवना है कि वारदात में 3 से 4 बदमाश शामिल रहे होगें। कार की तलाश में रतलाम रवाना की गई टीम में एसआई राकेश चौहान, एएसआई भुरिया मोहरे, आरक्षक रुपेश पले और नित्श रायकवार शामिल थे।