दोस्त पर हमला होता देख बीच बचाव में आए युवक को मारे चाकू

उज्जैन। पुरानी रंजिश में दोस्त पर हमला करने आए 3 बदमाशों ने युवक के सीने में चाकू घोंप दिया। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली थाने के एएसआई महेंद्र मकाश्रे ने बताया कि मिल्कीपुरा में रहने वाले फुकरान पता शौकत खान पर मुसद्दीपुरा में सोमवार दोपहर बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था। बीच बाजार में हुई चाकूबाजी से अफरा तफरी मच गई। कुछ लोगों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। मामले की जानकारी लगने पर घायल के बयान दर्ज करने पुलिस अस्पताल पहुंची। इस दौरान घायल ने बताया कि वह अपने दोस्त नाजिर के साथ चंद का कुआं से जवासिया जाने के लिए निकला था। नाजिर की कालू हेला, चौधरी हेला से पुरानी दुश्मनी है। दोनों अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर आए थे। मुसद्दीपुरा में उन्होंने नाजिर पर हमला करने की कोशिश की वह बीच बचाव में पहुंचा तो उसके सीने में चाकू घोंप दिया।

Author: Dainik Awantika