फिलहाल बारिश से राहत….दो दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून

मध्यप्रदेश के लोगों को अभी बारिश से राहत मिली है। आज सुबह भी मौसम साफ रहा लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि दो दिनों बाद मानसून फिर एक्टिव होगा और सूबे के विभिन्न शहरों में बारिश होने की संभावना है।

 एमपी में इस सीजन में अब तक सामान्य से 17 प्रतिशत अधिक, 1027.2 मिमी. बारिश हो चुकी है। प्रदेश में दो दिनों से जारी बारिश फिलहाल थम गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज शनिवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, राजगढ़, हरदा, खरगोन, धार, देवास, बड़वानी, झाबुआ, शाजापुर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर और दतिया में बारिश होने की संभावना है। वहीं भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, रीवा, मऊगंज, सतना, सिंगरौली, सीधी, सागर, अनुपपुर, शहडोल, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, निवाड़ी, दमोह, मैहर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिले में हल्की बारिश होने के आसार है।