प्लांट में काम कर रहे तीन कर्मचारियों का गैस से दम घुटा..पुलिस ने बचाया

इंदौर।  शहर के राऊ थाना अंतर्गत एक ट्रिटमेंट प्लांट में काम कर रहे तीन कर्मचारियों का गैस से दम घुटने लगा। पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ से काम लिया और तीनों को सीपीआर देकर बचा लिया।
डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना के मुताबिक घटना राऊ स्थित ओमेक्स हिल्स कॉलोनी की है। कॉलोनी में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है। शनिवार को मजदूर मनोज,विकास और संजय को पुताई के लिए बुलाया था। तीन मजदूर करीब 15 फीट गहरे प्लांट में नीचे उतरे थे। प्लांट के अंदर गलती से थीनर और आइल पेंट का डिब्बा नीचे गिर गया और उस कारण गैस बन गई। गैस से तीनों कर्मचारियों का दम घुटने लगा और नीचे ही बेहोश हो गए। ऊपर काम कर रहे कर्मचारी भी गैस के कारण नीचे नहीं जा सके। रहवासियों ने पुलिस को बुलाया और बचाने का प्रयास किया।डीसीपी के मुताबिक पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया और लोगों की सहायता से गैस निकालने के लिए पंखा लगाया।पुलिसकर्मी नीचे उतरे और बेहोश पड़े तीनों कर्मचारियों को बाहर निकाल कर ले आए। तीनों लोगों ने उन्हें मृत समझा लेकिन पुलिसकर्मियों ने सीपीआर दिया। अंतत तीनों की सांसे चलने लगी, अब वह स्वस्थ हैं।