उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर इंदौर में नागर शैली में बड़ा मंडप बनाया जाएगा, 26.5 एकड़ का होगा खजराना इंदौर के गणेश मंदिर कैंपस
दैनिक अवन्तिका इंदौर
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर का कैंपस 8.5 एकड़ से बढ़कर 26.5 एकड़ में बनेगा। मास्टर प्लान के मुताबिक 18 एकड़ जमीन में इसका विस्तार होगा। उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर नागर शैली में बड़ा मंडप बनाया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए 10 हजार वर्गफीट में क्लॉक रूम, विश्राम गृह, फीडिंग रूम, डे केयर रूम के साथ प्राथमिक उपचार कक्ष भी बनेगा। ये काम सिंहस्थ-2028 के पहले हो जाएंगे। मंदिर के पुराने स्वरूप से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।
कलेक्टर आशीष सिंह और मंदिर प्रबंध समिति ने इसे प्रारंभिक मंजूरी दी है। प्लान के अनुसार अन्न क्षेत्र और शेड भी नागर शैली में विकसित किया जाएगा। प्लान में नया भव्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा, सुविधाजनक पार्किंग, छायादार पेड़ और रोटरी बनेगी। पहले से बने मार्ग यथावत रहेंगे। स्थानीय वातावरण के हिसाब से पेड़-पौधे लगाए जाएंगे।