नौ सौ से अधिक बेसमेंट में संचालित हो रही दुकानें, अफसरों ने 110 बेसमेंट चिह्नित किए
पार्किंग नियमों को बता रहे धता
दैनिक अवन्तिका इंदौर
इंदौर। जिन बेसमेंटों में पार्किंग होना चाहिए वहां दुकानें संचालित हो रही है या फिर अन्य व्यावसायिक रूप से उपयोग किया जा रहा है। नगर निगम के अफसरों ने शहर में अभी तक कुल ग्यारह सौ दस बेसमेंट चिन्ह्ति किए है जिनमें से नौ सौ से अधिक बेसमेंट ऐसे मिले है जिनका उपयोग व्यावसायिक रूप से किया जा रहा है।
बता दें कि निगम ने 14 अगस्त को सार्वजनिक नोटिस जारी कर एक माह में बेसमेंट को पार्किंग बनाने की चेतावनी दी थी। नगर निगम ने 14 अगस्त को सार्वजनिक नोटिस जारी कर सभी बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के लिए करने का आदेश जारी किया था। जिला प्रशासन, पुलिस तथा नगर निगम के संयुक्त अमले ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन भवनों के बेसमेंट के व्यावसायिक संस्थानों को सील किया। कब्जा हटाने से पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह मिल सकेगी और यातायात बाधित नहीं होगा। तीनों जगह लगभग एक से दोपहिया-चार पहिया वाहनों की पार्किंग हो सकेगी। बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर चल रही अन्य गतिविधियों के संबंध में पूर्व में नगर निगम द्वारा सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया था। इसके चलते एमजी रोड स्थित खंडेलवाल सुजुकी, कासलीवाल होंडा का सर्विस सेंटर बेसमेंट में संचालित होना पाया गया, जिसे मौके पर सील किया गया। इसी प्रकार ग्रेटर कैलाश रोड स्थित नवनीत प्लाजा में पार्किंग के स्थान पर दुकानें संचालित हो रही थीं, जिन्हें सील किया गया। बताया जाता है कि तीनों जगह लगभग एक हजार दोपहिया-चार पहिया वाहनों की पार्किंग हो सकती है। मौजूदा में इन बिल्डिंगों के सामने वाहन रोड पर पार्क होते हैं, इनसे यातायात बाधित होता है।