ढाई सौ फीट की खाई में कूद गया लेकिन जिंदा बच गया

0

इंदौर। कनाड़िया (क्षेत्र से लापता एक युवक पातालपानी में टनल के पास खुद को घायल कर ढाई सौ फीट की खाई में कूद गया, लेकिन जैसे ही वह नीचे गिरा तो उसने घरवालों को फोन लगाया और कहा कि वह पातालपानी की खाई में पड़ा है। पुलिस ने उसे रेसक्यू कर बाहर निकाला। इतनी गहरी खाई में गिरने के बाद किसी का जिंदा बचना किसी चमत्कार से कम प्रतीत नहीं हो रहा है। बडगोंदा पुलिस ने बताया कि बंगाली चौराहे पर रहने वाला 28 साल का अक्षय पिता मदन कल से लापता गया था। कल शाम को अक्षय का परिजन के पास फोन आया और उसने बताया कि उसने खुद को घायल कर पातालपानी की टनल के पास से छलांग लगा दी।

 

इसके बाद अक्षय का मोबाइल कवरेज क्षेत्र से हट गया और परिजन उसे फोन लगाते रहे, लेकिन संपर्क नहीं होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस सूचना के बाद अलसुबह मौके पर पहुंची और टनल के पास छानबीन की तो एक खून लगी ब्लेड पड़ी थी। पुलिस ने अनुमान लगाया कि अक्षय यहीं से कूदा होगा। तीन पुलिसकर्मी ग्रामीणों की मदद से खाई में उतरे तो उन्हें पेड़ों के बीच अक्षय बदहवास मिला। उसे रस्सी की मदद से खाई से ऊपर लाया गया और फिर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। उसके होश में आने के बाद पुलिस उसके बयान लेगी और पता लगाएगी कि उसने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की। अक्षय का परिवार मूल रूप से सीहोर का रहने वाला है, लेकिन कुछ सालों से बंगाली चौराहे पर आकर रहने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *