प्रदेश में डेंगू ने पसारे पैर… चिंता में स्वास्थ्य विभाग के अफसर
दैनिक अवन्तिका इंदौर
पूरे प्रदेश में डेंगू ने अपने पैर पसार लिए है। इंदौर, उज्जैन जैसे शहर के भी लोग डेंगू की चपेट में है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग बीमारी से निपटने के लिए, हर तरह से उपाय कर रहा है वहीं मरीजों का भी बेहतर रूप से इलाज हो रहा है बावजूद इसके जिस तरह से डेंगू तेजी से फेल रहा है उससे स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी चिंता में है।
मध्य प्रदेश में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जुलाई में 505 केस थे, जो अगस्त में बढ़कर 950 हो गए। सितंबर में पहले आठ दिन में प्रदेश में डेंगू से प्रभावित रोगियों की संख्या छह सौ से अधिक हो गई है। मौसम खुलने पर मच्छरों की संख्या बढ़ने से मामले और तेजी से बढ़ सकते हैं। इस बीमारी से सितंबर में तीन रोगियों मौत हुई है। हालांकि, एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं होने के कारण स्वास्थ्य विभाग इन्हें संदेहास्पद मान रहा है। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष सबसे अधिक मामले इंदौर में मिल रहे हैं। इसके बाद ग्वालियर और रीवा में सबसे अधिक मरीज मिल चुके हैं। जनवरी से अब तक 2800 केस आ चुके हैं।