आंखों की बीमारी ने राजधानी में पैर पसारे

भोपाल। आंखों की बीमारी अर्थात कंजक्टिवाइटिस ने राजधानी भोपाल में पैर पसार लिए है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल में ही हर दिन सौ से अधिक मरीज सामने आ रहे है वहीं डॉक्टरों ने लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी है।
डॉक्टरों का कहना है कि कंजक्टिवाइटिस अब पहले की तुलना में बदल गया है। अब खुजली और एलर्जी इसका सबसे बड़ा कारण है। ऐसे में इसको लेकर लापरवाही बरतना खतरनाक हो सकता है। इसके असर से अब दृष्टिहानि के साथ रेटिना पर निशान भी बन रहे हैं। कंजक्टिवाइटिस अब कॉर्निया अल्सर का भी रूप ले रहा है, जिससे दृष्टि जाने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में इस तरह के लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टरी सलाह लें। खुद से उपचार करना या उपचार न कराना काफी गंभीर हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि कंजक्टिवाइटिस पहले सामान्य समस्या थी। अब यह खुजली और एलर्जी के कारण हो रहा है। इसमें आखों में ज्यादा पानी आता है तो कभी-कभी सिर्फ खुजली ही होती है। बदलते मौसम के कारण इस समय वायरल और एलर्जिक कंजक्टिवाइटिस दोनों तेजी से फैल रहा है। अभी हवा में ऐसे कण भी आ गए हैं, जो एलर्जिक कंजक्टिवाइटिस फैला रहे हैं।

कॉर्निया अल्सर के लक्षण
लाल या खून से भरी आंख
आंखों से पानी आना
आंखों में तेज दर्द
मवाद या अन्य प्रकार का स्राव
दृष्टि में कमी
आंख के सामने सफेद धब्बा बनना
पलकें या आंखों के आस-पास की त्वचा सूज जाती है या लाल हो जाती है
सिरदर्द
संक्रमण
पुरानी चोट
सूरज की रोशनी में ज्यादा देर तक रहना
खराब प्रतिरक्षा प्रणाली
कॉन्टेक्ट लेंस का अनुचित इस्तेमाल
बिना डॉक्टरी परामर्श के दवा खाना
स्टेरॉयड आई ड्राप का अनुचित इस्तेमाल