सोने की चमक फिर बढ़ी..फिर भी ग्राहकी का अभाव

इंदौर। सोने की चमक फिर बढ़ी है लेकिन इंदौर के सराफा बाजार में ग्राहकी का अभाव भी व्यापारियों ने बताया है।
सराफा व्यापारियों के अनुसार सोने में अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में अच्छी खरीदी देखी जा रही है। इसके असर से सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन  भी सोने में तेजी जारी रही। सोना 2571 डॉलर के सर्वोच्च स्तर को पार करते हुए अब 2577 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसके असर से भारतीय सराफा बाजार में भी सोने के दाम तेज हो रहे हैं। हालांकि सराफा में ग्राहकी का अभाव है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार से कदमताल करते हुए सोने के भाव में शनिवार को करीब 150 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी देखी गई। हाजिर में सोना कैडबरी (नकद) बढ़कर 74450 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। अभी सिर्फ यूरोपीय बैंकों ने ब्याज दर में कटौती की है। आगे अमेरिकी फेड के संकेत और प्रबल हुए तो नवरात्र के पहले ही सोना भारतीय बाजार में 75000 का स्तर छू लेगा। चांदी के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30.69 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए। इससे इंदौर हाजिर में चांदी 400 रुपये प्रति किलो बढ़कर 87000 रुपये प्रति किलो बोली गई।

इंदौर के बंद भाव
सोना कैडबरी रवा नकद में 74450 सोना (आरटीजीएस) 75000 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 68600 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना 74300 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 87000 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 88000 चांदी टंच 87100 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 985 रुपये प्रति नग बिका। शुक्रवार को चांदी चौरसा नकद 86600 रुपये पर बंद हुई थी।