परेड ग्राउंड में चुनौतियों से निपटने पुलिस की मॉक बलवा ड्रिल

जबलपुर:   परेड ग्राउंड में दंगा हो गया। पुलिस ने दंगाईयों पर लाठीचार्ज कर दिया। उपद्रवियों को तितर-बिततर करने आश्रु गैस भी छोड़े गए। यह पूरा घटनाक्रम एक मॉकड्रिल का हिस्सा था। दरअसल आगामी दिनों में पडऩे वाले त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने मॉक बलवा ड्रिल परेड कराई। मॉक ड्रिल में दंगाई बने पुलिस कर्मचारियों को तितर-बितर करने के लिये टीयर गैस चलाये गये। वाटर केनन द्वारा पानी की बौछार करते हुये दंगाईयो को नियंत्रित किया गया। जिसके बाद एंबुलेंस जो जीवन रक्षक उपकरणों से लैस थी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये सभी प्रकार की चुनौतियों से निपटने व शांति पूर्वक सौहाद्रपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड पर बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया, यह एक तरह का अभ्यास है, इसके साथ ही आपके द्वारा विस्तृत रूप से बताया कि बलवा होने की स्थिति में टीम को क्रमवार क्या-क्या कार्यवाही करनी होती है, साथ ही अश्रु गैस पार्टी को किस प्रकार अश्रु गैस का इस्तेमाल करना है, केन और लाठी पार्टी को किस प्रकार आगे बढऩा है और स्वयं को बचाते हुए कैसे दंगाइयों को तितर-बितर करना है। इस दौरान मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना उपस्थिति रही।