इंदौर आए बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर..

इंदौर। बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री रविवार को इंदौर आये। उन्होंने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए बताया कि वे जल्द ही हिन्दू समाज को एकजुट करने के लिए पदयात्रा शुरू करेंगे।
वक्फ बोर्ड के जमीन विवाद के मामले में उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने देश में अति और अत्याचार मचा रखा है। अब वक्फ बोर्ड वालों की मनमानी नहीं चलेगी। विमानतल पर थोड़ी देर रुकने के बाद वे उज्जैन के लिए रवाना हो गए। वहां वे बाबा महाकाल के दर्शन भी करेंगे। विमानतल पर उनकी आगवानी के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला व अन्य नेता पहुंचे थे।

Author: Dainik Awantika