प्रायोगिक परीक्षा के नियुक्ति पत्र जारी किए सीसीई, प्रोजेक्ट के अंक लेने की तारीख बढ़ी

 

इंदौर । देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने सीसीई, आंतरिक, प्रायोगिक और प्रोजेक्ट के अंक लेने की तारीख में संशोधन किया है। सत्र 2023- 24 की एलएलबी ऑनर्स तीसरे व छठें सेमेस्टर, बीएएलएलबी, बीकॉमएलएलबी, बीबीए एलएलबी तीसरे, पांचवें, सातवें और दसवें सेमेस्अर, एलएलएम तीसरे सेमेस्टर, बीएड चौथे सेमेस्टर, पीजीडीसीए, पीजीडीएफडीएम दूसरे सेमेस्टर और डिप्लोमा इन योगा के नियमित, भूतपूर्व व एटीकेटी प्राप्त स्टूडेंट्स के अंक 20 सितंबर तक लिए जाएंगे।
पहले 23 अगस्त तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से अंक लेने की तारीख तय की थी, जिसे अब संशोधित किया गया है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने प्रायोगिक परीक्षा के नियुक्ति पत्र जारी किए हैं।

विवि को करना होगा मेल —
यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार सभी कक्षाओं के सीसीई, प्रायोगिक, प्रोजेक्ट के अंक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवश्यक रुप से तय तारीख तक जमा किए जा सकेंगे। तय समयावधि में कार्य किया जाना है। साथ में कॉलेज के अधिकृत व्यक्ति का फोन नंबर व ई- मेल आईडी भी प्रायोगिक परीक्षा सेल डीएवीवी को मेल करना है।