सेंट्रल बैंक के मैनेजर-चपरासी ने 10 करोड़ हड़पे
राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था की एफडी तुड़वाई, रकम चपरासी के खाते में ट्रांसफर
दैनिक अवन्तिका भोपाल
मध्यप्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था की 10 करोड़ रुपए की एफडी (फिक्स डिपोजिट) को सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया के मैनेजर ने अपने चपरासी के साथ मिलकर हड़प लिया। मामले का खुलासा होने पर भोपाल की कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली थाने के टीआई काशीराम कुशवाहा के मुताबिक, सुखदेव प्रसाद अहिरवार राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था में पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया संस्था ने 5-5 करोड़ रुपए की 2 एफडी कराई थी। संस्था ने कई बैंकों में एफडी कराई हुई हैं। पता चला कि सेंट्रल बैंक की एफडी को किसी ने तुड़वा लिया है। जब उन्होंने इसके बारे में जानकारी जुआई तो पता चला कि बैंक में काम करने वाले चपरासी ब्रजेंद्र दास नामदेव ने एफडी की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कराई है।