सलाखों में पहुंचा मंगलसूत्र छीनने वाला तथाकथित पत्रकार
उज्जैन। सुभाषनगर में देहव्यापार की सूचना पर चार तथाकथित पत्रकारों ने पुलिस बनकर दबिश मारी थी। चारों ने महिला से मंगलसूत्र और 30 हजार रुपये छीन लिये थे। नीलगंगा पुलिस ने मंगलसूत्र छीनने वाले को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में भेज दिया है। नीलगंगा पुलिस ने शनिवार रात सुदामानगर में रहने वाली महिला की शिकायत पर ओमप्रकाश पाल, शुभम बमने, धर्मेन्द्र परमार और पूजा सोलंकी के खिलाफ धारा 384, 388, 392 में प्रकरण दर्ज किया था। चारों ने पुलिस और पत्रकार बनकर महिला के घर में घुसकर वीडियो बनाया था और देहव्यापार करने पर वायरल करने के साथ जेल भेजने की धमकी देते हुए मंगलसूत्र और 30 हजार रुपये छीन लिये थे। सोमवार रात मामले से जुड़े धर्मेन्द्र परमार को पुलिस ने लोटि तिराहे से गिरफ्तार कर लिया और लूटा गया मंगलसूत्र जब्त करने के बाद मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल की सलाखों में पहुंचा दिया।