राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख देने का किया ऐलान, मचा बवाल

मुंबई। शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के विवादास्पद बयान से महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है। दरअसल, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरक्षण संबंधी बयान पर उनकी जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये देने की घोषणा की है। वहीं, शिवसेना विधायक के इस बयान पर महाराष्ट्र बीजेपी ने खुद को अलग कर लिया है। इस बारे में महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि वह विधायक के बयान का समर्थन नहीं करते हैं। बता दें संजय गायकवाड़ ने पहली बार विवादित बयान नहीं दिया है। इससे पहले भी वह कई बार अपने बयानों को लेकर विवादों में फंस चुके हैं। उधर, इस मामले में कांग्रेस ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस बारे में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि संजय गायकवाड़ समाज और राजनीति में रहने लायक नहीं हैं।

Author: Dainik Awantika