मध्य यूरोप में आफत की वर्षा उफान पर नदियां, 8 की मौत

बर्लिन। मध्य यूरोप में बाढ़ से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर आठ हो गई है। दरअसल, चेक गणराज्य में कई दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद से क्षेत्र के कई हिस्सों में नदियां उफान पर आ गईं। वहीं, यहां से हजारों लोगों को उनके घरों से सुरक्षित निकाला गया। बोरिस नामक एक कम दबाव प्रणाली के कारण आॅस्ट्रिया से लेकर रोमानिया तक बारिश हुई। इसकी वजह से चेक गणराज्य और पोलैंड के बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में करीब तीन दशकों में सबसे भयंकर बाढ़ देखी गई। कम से कम सोमवार तक अधिक बारिश और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। हालांकि, रोमानिया में रविवार को बारिश कम हो गई, जहां एक दिन पहले बाढ़ का कहर था।

Author: Dainik Awantika