झाड़ियों में साइकिल छुपाकर मुंबई गया था छात्र – 2 दिन बाद वापस लौटा, पुलिस ने दर्ज किया बयान

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। कोचिंग के लिए निकला छात्र झाड़ियों में साइकिल छुपाकर मुंबई चला गया था। वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार सुबह छात्र देवासगेट बस स्टैंड पर मिल गया। उसे थाने लाया गया, जहां बयान दर्ज कर परिजनों के साथ घर भेजा गया है।चिमनगंज थाना क्षेत्र के तिरुपतिधाम में रहने वाला कक्षा दसवीं का छात्र रवि पिता पदमसिंह ठाकुर 15 वर्ष शनिवार को कोचिंग जाने का बोलकर निकला था जिसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने सभी जगह तलाश की और देर रात लापता होने पर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। रविवार को सीसीटीवी कैमरो के फुटेज देखे गए। छात्र कानीपुरा से साइकिल पर जाता हुआ दिखाई दिया उसके बाद छात्र का पता नहीं चल पाया। सोमवार सुबह जानकारी सामने आई की लापता छात्र देवासगेट बस स्टैंड पर दिखाई दिया है। पुलिस और परिजन बस स्टैंड पहुंचे और देवासगेट थाना पुलिस की मदद से छात्र को तलाश लिया गया। जिसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि माता-पिता की डांट से परेशान होकर वह मुंबई चला गया था। घर से 2000 रुपए लेकर निकला था। साइकिल कनीपुरा मल्टी के पास झाड़ियों में छुपा दी थी। देवासगेट आने के बाद बस में सवार होकर चला गया था। एक दिन मुंबई घूमने के बाद रविवार रात वापस बस में बैठकर उज्जैन आ गया। पुलिस ने बयान दर्ज कर छात्र के सकुशल वापस मिलने पर उसे परिजनों के साथ घर भेज दिया।