नानी के घर आये युवक ने फांसी लगाने का किया प्रयास

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र बुलेटिन …
उज्जैन। कोटा का रहने वाला युवक पत्नी के साथ नानी के घर आया था। सोमवार सुबह उसने पत्नी से कहासुनी होने के बाद फांसी लगाने का प्रयास किया, उसे मामा ने तत्काल फंदे से उतारा और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस बयान दर्ज करने पहुंची थी।
माधवनगर पुलिस ने बताया कि कोटा का रहने वाला दिव्यांश पिता विजेन्द्र मेहरा 22 वर्ष 2 दिन पहले पत्नी खुशी के साथ किशनपुरा में रहने वाली नानी के घर आया था। सोमवार सुबह उसकी पत्नी से कहासुनी हुई, उसके बाद उसने कमरे में जाकर दुपट्टे का फंदा बनाया और लटक गया। उसी बीच मामा अजय और मामी रीना कमरे में पहुंच गये। उन्होने दिव्यांश को लटका देखा तो फंदे से नीचे उतारा और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उपचार के लिये भर्ती किया। सूचना मिलने पर पुलिस बयान दर्ज करने पहुंची थी, जहां दिव्यांश ने बताया कि उसका दिमाग खराब हो गया था। परिजनों ने बताया कि मोबाइल रिपेरिंग का काम करता है और 2 वर्ष पहले ही शादी हुई है। पुलिस ने समझाईश के बाद उसे आगे से ऐसा कदम नहीं उठाने की हिदायत दी।

Author: Dainik Awantika