गणेश प्रतिमा विर्सजन स्थलों पर तैनात रहेगी होमगार्ड जवानों की टीम

0

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र बुलेटिन …
उज्जैन। आज भगवान गणेश भक्तों की 10 दिन तक की गई आराधना के बाद अपने धाम लौट जायेगें। घर-घर विराजित की गई गणेश प्रतिमाओं को जलाशयों के साथ क्षिप्रा में विर्सजन किया जायेगा। जहां होमगार्ड की टीम श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये तैनात रहेगी।
एसडीईआरएफ होमगार्ड कमांडेेंट संतोष कुमार जाट ने बताया कि शहर में होने वाले गणेश विर्सजन समारोह को देखते हुए 130 प्रशिक्षित होमगार्ड और एसडीईआरएफ जवानों की तैनात क्षिप्रा नदी के रामघाट, सुनहरी घाट, दत्तअखाडा घाट के साथ त्रिवेणी, गऊघाट, लालपुल और हीरामिल की चाल कुंड, उंडासा तालाब की गई है। जवानों के साथ 10 अधिकारियों की तैनाती की गई है। जो श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकने और घटना,दुर्घटना होने पर राहत बचाव का काम करेगें। क्षिप्रा नदी के रामघाट पर लगातार पेट्रोलिंग की जायेगी, वहीं मोटरबोट से सतत क्षिप्रा का भ्रमण किया जायेगा। राहत बचाव के सभी उपकरण जवानों को दिये गये है। क्षिप्रा नदी के डेंजर जोन को चिन्हित कर बेरिकेटिंग की गई है। 3 शिफ्ट में जवानों की तैनाती की गई है, जो 2 दिनों तक रहेगी। रामघाट क्षेत्र में 45 जवानों को सुरक्षा-व्यवस्था की कमान सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *