ाड़नगर पुलिस ने पकड़ी 51.840 लीटर अवैध शराब

बड़नगर। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निदेर्शानुसार जिले में अवैध शराब के संबंध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेन्द्र सिंह परमार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार व टीम के द्वारा रविवार को 51.840 लीटर अवैध शराब पकडी गयी। थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अवैध शराब की सप्लाई की सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक टढ13ऐ7685 से ग्राम जवासिया से जस्साखेड़ी तरफ तरफ आ रहा है। उसकी मोटरसाइकिल के दोनों तरफ टाट के बोरो में अवैध शराब भरी हुई है। सूचना पर ग्राम जवासिया रोड पहुंचे जहाँ पर बताये हुए हुलिए का व्यक्ति मोटरसाईकल से आता दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी गोपाल पिता शंकरलाल जाति माली 55 साल निवासी कुडी पाड़ा रोड़ रुनिजा थाना भाटपचलाना के कब्जे से 51.840 लीटर अवैध शराब विधिवत् जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्य में उनि. सौभाग सिंह पंवार, सउनि गोर्वधन दास बैरागी, प्र.आर.हेमराज खरे, आर. संदीप बामनिया, की सराहनीय भुमिका रही।