महिदपुर। हुक्मगच्छाधीपति, विश्व वल्लभ, पूज्य आचार्य श्री विजयराजजी म. सा. की आज्ञा नुवर्तनी शासन प्रभाविका सेवानिष्ट महासती श्री निशांत श्रीजी म. सा. ठाणा 04 की सदप्रेरणा से वरिष्ठ सुश्राविका तपस्वी रत्ना श्रीमती सुशीला रमेशचंद सकलेचा के आज 36 उपवास की तपस्या पूर्ण हो रही है। आपके जीवन का यह छठा मासक्ष्मण तप है। 36 उपवास की दीर्घ तपस्या के पावन अवसर पर सकलेचा परिवार द्वारा मंगलवार को स्थानक भवन में चौबीसी एवं सामायिक मंडल का आयोजन किया गया। 18 सितंबर बुधवार को सुबह 8:00 बजे जयकारा यात्रा स्वनिवास जवाहर मार्ग से निकाली जाकर श्री खरतरगच्छ जैन मांगलिक भवन आवेगी। यहां पूज्य महासती श्री निशांत श्रीजी म.सा. द्वारा जिनवाणी का श्रवण कराया जायेगा। जिनवाणी के पश्चात विभिन्न श्री संघो, संस्थाओं,परिवारजनों, आदि द्वारा तपस्वी का बहुमान किया जायेगा। बहुमान के पश्चात सकलेचा परिवार द्वारा साधार्मिक स्वामीवात्स्यल का आयोजन स्थानीय जैन धर्मशाला में रखा गया है। उक्त जानकारी श्री संघ के मीडिया प्रभारी श्री अरुण बुरड़ द्वारा दी गई ।