बेसमेंट में पार्किंग का कमर्शियल उपयोग, दुकानें-शोरूम सील

0

होटल श्रीमाया, सूफा, सुजुकी एरिना सहित 18 संस्थानों के खुलने के पहले ही प्रशासन का एक्शन

दैनिक अवन्तिका इंदौर

इंदौर में बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर कमर्शियल गतिविधियां संचालित करने के खिलाफ जिला प्रशासन-नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई जारी है। मंगलवार सुबह टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एबी रोड स्थित होटल श्रीमाया, 56 दुकान स्थित होटल सूफा (नफीस की), वायएन रोड स्थित सुजुकी एरिना, सपना-संगीता रोड की तीन संस्थानों सहित 18 संस्थानों को सील कर दिया।

कार्रवाई सुबह 9 बजे जूनी इंदौर एसडीएम घनश्याम धनगर के नेतृत्व में शुरू की गई। सबसे पहले कार्रवाई प्रिंस प्लाजा स्थित संजरी मेडिकल स्टोर, राधा स्वामी मेडिकल, अश्विन मेडिकल, डॉल्फिन रेस्टारेंट, सत्य गीता अपार्टमेंट में राजसी साडी, भारत प्लायवुड, सेंटर पाइंट में प्रियान्स सेल, स्टेचिंग पाइंट, शिवांग इंटरप्राइजेस, श्री बिल्डिंग मटेरियल की 6 दुकानें सहित अन्य संस्थानों पर की गई। इसके साथ ही पूर्व में सील किए संस्थानों के मामले में कुछ बिल्डिंग संचालकों ने शपथ पत्र दिए हैं, इसमें कहा गया है कि वे जल्द ही अपने संस्थान को हटाकर पार्किंग के लिए जगह खाली कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *