20 सितंबर को रातीबड़ में जुटेंगे भोपाल जिले के किसान

दैनिक अवन्तिका भोपाल

मप्र में सोयाबीन के दाम 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर किसान आंदोलित हैं। 10 सितंबर से कांग्रेस लगातार जिलों में आंदोलन प्रदर्शन कर रही है। 20 सितंबर को प्रदेश भर में होने वाली किसान न्याय यात्रा में पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा में शामिल होंगे। प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह इंदौर में शामिल होंगे।

कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा में 20 सितंबर को भोपाल जिले के कांग्रेस नेता और किसान रातीबड़ में इकट्ठे होंगे। रातीबड़ में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल भैया के नेतृत्व में किसानों की ट्रैक्टर रैली रवाना होकर नीलबड़ से डिपो चौराहे होते हुए कलेक्टर कार्यालय की ओर कूच करेगी। कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी गण गांवों में किसानों की बैठकें कर रहे हैं। किसानों से ट्रैक्टर लेकर इस किसान न्याय यात्रा में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।